छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले सीएम चेहरा नहीं, जीत के बाद हाईकमान तय करेगा नाम – पुनिया

छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले सीएम चेहरा नहीं, जीत के बाद हाईकमान तय करेगा नाम - पुनिया

छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले सीएम चेहरा नहीं, जीत के बाद हाईकमान तय करेगा नाम – पुनिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: May 1, 2018 11:47 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पांच दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेगी। चुनाव में जीत के बाद निर्वाचित विधायक निर्णय करेंगे, फिर हाईकमान मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा।

यह भी पढ़ें – IBC 24 की खबर का असर, हाईकोर्ट ने पीलिया प्रभावित मोवा के रहवासियों को शिफ्ट करने का दिया आदेश

पुनिया को यह बयान इसलिए देना पड़ा है क्योंकि पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा था कि वे कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री के दावेदार है। इस बयान के बाद सिंहदेव ने यह भी कहा था कि मेरे अलावा कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मुख्यमंत्री की लिस्ट में शामिल है।

 ⁠

यह भी पढ़ें – नक्सलियों ने खोदी सड़क, फेंके पर्चे, आंदोलन तेज करने की दी धमकी

इससे पहले आज प्रदेश कांग्रेस भवन में मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएल पुनिया ने कहा कि भाजपा सरकार केवल गरीब मजदूरों का शोषण करती है सुविधा कुछ भी नहीं देती। पुनिया ने कहा छग में जब विकास हो रहा है तो पलायन की स्थिति अब भी क्यों भयावह बनी है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में