ब्लैक मार्केट में बिका 72 कैरेट का बेशकीमती हीरा, पन्ना की मशहूर हीरा खदानों पर छापे
ब्लैक मार्केट में बिका 72 कैरेट का बेशकीमती हीरा, पन्ना की मशहूर हीरा खदानों पर छापे
पन्ना देश-दुनिया मे हीरा के लिये मशहूर है यही कारण है कि इस क्षेत्र में हीरे का अवैध करोबार भी जोर-शोर से होता है। हीरा खदानों पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है पन्ना कलेक्टर के निर्देश पर पन्ना एसडीएम और खनिज विभाग ने ब्रजपुर थाने के रमखिरिया खदानों में छापामार कार्यवाही कि जिसमे 6 एलएनटी जेसीबी भारी मात्रा में मशाीनों से अवैध उत्खनन हो रहा था पन्ना एसडीम पुलिस बल के साथ पहुॅचे और आज तक कि सबसे बडी कार्यवाही की।
यह भी पढ़ें – कुछ ऐसा रहा मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह का सियासी सफर…
एसडीएम का कहना है कि मशीनों को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं इस कार्यवाही के बाद पूरे क्षेत्र मे हडकंप मच गया अपको बता दें कि यह वही क्षेत्र है जहां पर कई दिनों पूर्व ब्लैक मार्केट में 72 कैरेट का बेशकीमती हीरा बिका था हालांकि इस कार्यवाही के बाद मशीनों के आपरेटर मशीनों को छोड़कर भाग गये।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



