सुलतानपुर में रेलवे पटरी टूटी मिली

सुलतानपुर में रेलवे पटरी टूटी मिली

सुलतानपुर में रेलवे पटरी टूटी मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: June 14, 2021 12:50 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 14 जून (भाषा) जिले में सोमवार को लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर सुलतानपुर जंक्शन और बंधुआकलां रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी टूटी मिली। हालांकि इससे कोई हादसा नहीं हुआ। जानकारी मिलने पर आनन-फानन में टूटी पटरी को जोड़कर इसे दुरुस्त किया गया।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी अनूप कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह सुलतानपुर जंक्शन और बंधुआकलां रेलवे स्टेशन के मध्य भुआपुर गांव के पास ग्रामीणों ने एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद रेल पटरी को देखा तो उसका एक हिस्सा टूटा हुआ था। इसपर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद रेल अधिकारियों को इसकी खबर की गई।

वर्मा ने बताया कि पटरी टूटी होने की जानकारी मिलने पर रेलवे कर्मी मौके पर पहुंचे और उसे जोड़ने का काम शुरू किया गया। कुछ समय बाद पटरी को दुरुस्त कर दिया गया।

 ⁠

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में