उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश

उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 10:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

लखनऊ, छह सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बारिश हुई है।

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के सोरांव (इलाहाबाद) में सात सेंटीमीटर, बिधूना (मुजफ्फरनगर) में पांच, अकबरपुर (आम्बेडकर नगर), नवाबगंज (बाराबंकी), रामपुर और अतर्रा (बांदा) में तीन—तीन सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

इस अवधि में गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद तथा मुरादाबाद मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा। इसके अलावा फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से ज्यादा रहा।

अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।

भाषा सलीम अर्पणा

अर्पणा