स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के समीप बिजली गिरी,रायपुर का हवाई संपर्क देशभर से टूटा,रमन की फ्लाइट रद्द
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के समीप बिजली गिरी,रायपुर का हवाई संपर्क देशभर से टूटा,रमन की फ्लाइट रद्द
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के समीप बिजली गिरने के बाद एयरपोर्ट का डीवीओआर सिस्टम खराब हो गया है। सिस्टम में खराबी के चलते कोई भी फ्लाइट यहां लैंड और टेक ऑफ नहीं कर पाएगी। रायपुर का हवाई संपर्क पूरे देश से कट गया है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को दिल्ली से रायपुर आना था लेकिन अब उनकी भी फ्लाइट रद्द हो गई है।
सिस्टम में खराबी आने की वजह से इंडिगो की हैदराबाद रायपुर और दिल्ली रायपुर उड़ान को नागपुर डाइवर्ट किया गया। वहीं जेट एयरवेज की मुंबई रायपुर उड़ान को भी डाइवर्ट किया गया। जेट एयरवेज की दिल्ली रायपुर फ्लाइट अभी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही खड़ी है।
यह भी पढ़ें :
वहीं इंडिगो की दिल्ली रायपुर फ्लाइट 6E2912 को नागपुर डायवर्ट किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया इसी से रायपुर आने वाले थे। अब वे नागपुर से सड़क या ट्रेन मार्ग से रायपुर पहुंचेंगे। शनिवार को उन्हें पीसीसी की बैठकों में शामिल होना है।
बता दें कि जून माह में ऐसी ही समस्या जबलपुर के डूमना एयरपोर्ट पर आई थी। वहां तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लैंडिंग के दौरान विमान को दृश्यता संबंधी सिग्नल भेजने वाला डीवीओआर खराब हो गया था। इस कारण जबलपुर का भी हवाई संपर्क पूरे देश से टूट गया था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



