रायपुर गोइंग पिंक मैराथन का आयोजन रविवार को, ब्रांड एंबेसडर मिलिंद सोमन करेंगे अगुवाई

रायपुर गोइंग पिंक मैराथन का आयोजन रविवार को, ब्रांड एंबेसडर मिलिंद सोमन करेंगे अगुवाई

रायपुर गोइंग पिंक मैराथन का आयोजन रविवार को, ब्रांड एंबेसडर मिलिंद सोमन करेंगे अगुवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: February 16, 2019 2:01 pm IST

रायपुर। नया रायपुर में रविवार को रायपुर गोइंग पिंक मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं के लिए समर्पित इस मैराथन में फिटनेस आइकन और रायपुर गोइंग पिंक के ब्रांड एंबेसडर मिलिंद सोमन की अगुवाई में रायपुर दौड़ेगा।

यह मैराथन नया रायपुर के सेंट्रल पार्क से शुरू होगी। इसके लिए 4 कैटेगरी रखी गई हैं। सुबह साढ़े 5 बजे 21 किलोमीटर की मैराथन शुरू होगी। इसके बाद सुबह 6 बजे 10 किलोमीटर, सुबह साढ़े 6 बजे 5 किमी की मैराथन, सुबह 7 बजे 3 किलोमीटर की दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद सुबह साढ़े 7 बजे स्पेशल कैटेगरी में ‘कोपलवाणी’ स्पेशल बच्चों की दौड़ होगी।

यह भी पढ़ें : आतंकी हमले में शहीदों हुए परिवारों की मदद के लिए आगे आया रिलायंस फाउंडेशन 

 ⁠

मैराथन के विजेता के लिए 2 लाख रुपए का इनाम रखा गया है। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी महिलाओं और बच्चों से इस मैराथन में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की है।


लेखक के बारे में