रायपुर स्टेशन मास्टर ने अफसरों को भेजे अश्लील वीडियो
रायपुर स्टेशन मास्टर ने अफसरों को भेजे अश्लील वीडियो
रायपुर के स्टेशन मास्टर बीपीटी राव के मोबाइल नंबर से बिलासपुर जोन के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियों पोस्ट होने से हड़कंप मच गया । जैसे ही पोस्ट ग्रुप में पोस्ट हुई वैसे ही ग्रुप में जुड़े आला अधिकारियों और पत्रकारों ने राव से संपर्क कर मामलें पर फटकार भी लगाई। हालांकि ग्रुप में किए अश्लील पोस्ट पर अपनी सफाई देते हुए राव अपना सिम हैक होने की दलील देते रहे, जिसपर अफसरों ने उन्हें तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की नसीहत दी।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा तो पैसे फेंक बाथरूम भागा पटवारी
रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर वीपीटी राव के ऑफिशियल मोबाइल नंबर से शाम 7.55 बजे अश्लील वीडियो ग्रुप में पोस्ट हुआ। इसके बाद जोन के आला अधिकारी ने डायरेक्टर के नम्बर को 8.06 मिनट पर ग्रुप से रिमूव कर दिया। इधर ग्रुप में वीडियो शेयर होने के बाद से ही स्टेशन मास्टर राव का मोबाईल नम्बर बंद बता रहा है। जोन के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर से टेलिफोनिक चर्चा हुई है, उनका सिम हैक होने की बात राव ने कही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



