रायपुर गोइंग पिंक में दिखी फिटनेस को लेकर शहर की दिवानगी
रायपुर गोइंग पिंक में दिखी फिटनेस को लेकर शहर की दिवानगी
रायपुर गोइंग पिंक में दौड़ लगाने के लिए शहर रविवार सुबह पांच बजे ही जाग गया। रायपुर के सेंट्रल पार्क से शुरू हुए इस रन में फिटनेस को लेकर शहर की दिवानगी देखने को मिली। वुमेन हेल्थ और अवेयरनेस के लिए आयोजित इस रन में करीब 1200 महिलाएं शामिल हुई। रन में शामिल होने के लिए देश ही नहीं, विदेशों से भी महिलाएं रायपुर पहुंची थी। छह विदेशी महिलाओं ने भी रायपुर गोइंग पिंक रन में हिस्सा लिया।
रायपुर गोइंग पिंक के पहले राजधानी में जमा बिब कार्निवल का रंग
इसके अलावा मुंबई, कोलकाता, नागपुर, दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं इस रन में शामिल हुई। सुबह पांच बजे से शुरू हुए रायपुर गोइंग पिंक के रन में कुल चार कैटेगरी में रन हुए। 21 किलोमीटर का पहला रन साढ़े पांच बजे शुरू हुआ जिसमें नागपुर की प्राजक्ता गोडबोले ने पहला स्थान हासिल किया। जिसे फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन हरी झंडी दिखाई थी।
रायपुर गोईंग पिंक के प्री इवेंट में शामिल हुए मॉडल मिलिंद सोमन
लोकप्रिय जुम्बा इंस्ट्रक्टर सुमीत सचदेवा ने भी Raipur Going Pink प्री रन इवेंट में जुम्बा के जरिए भाग लिया और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद साढ़े छह बजे दस किलोमीटर का रन शुरू हुआ जिसमे सूरजपुर की सोनिका ने बाजी मारी। वहीं पौने सात बजे शुरू हुई पांच किलोमीटर की रन में दुर्ग की भुवनेश्वरी निषाद ने पहला स्थान हासिल किया। आखिरी में सात बजे तीन किलोमीटर की रन शुरू हुई जिसे तेजस्वरी ने अपने नाम किया। दौड़ में शामिल होने वाले प्रतियोगियों को बिब नंबर और किट्स दिए गए थे। जिसमें टाइम चिप लगा था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



