राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कांग्रेस इस समय बुरे दौर से गुजर रही

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कांग्रेस इस समय बुरे दौर से गुजर रही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 5, 2017 3:04 pm IST
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कांग्रेस इस समय बुरे दौर से गुजर रही

 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि हर पार्टी और संस्था का बुरा दौर होता है और इस समय कांग्रेस ऐसे ही दौर से गुजर रही है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि अगले चुनाव में ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी कांग्रेस सत्ता में लौटेगी। उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी सज्जन व्यक्ति हैं। ये जनता को भी समझना चाहिए कि झूठ बोलने वाले व्यक्ति को चुनें या फिर सच बोलने वाले सज्जन को। विवेक तन्खा यहां अपने पिता जस्टिस तन्खा मेमोरियल मानसिक विकलांग केंद्र आए थे। जहां सौ से ज्यादा मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग, अक्षम लोगों का इलाज, ट्रेनिंग, देखरेख की जाती है। विवेक तनखा ने अजीत जोगी के उनसे मिलकर हाईपावर कमेटी के खिलाफ पैरवी करने की बात को झूठ बताया। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनसे कोई बात नहीं हुई।