अनोखा रक्षाबंधन,ईमानदारी से रक्षा करने वाले डॉगी को बांधी गई राखी

अनोखा रक्षाबंधन,ईमानदारी से रक्षा करने वाले डॉगी को बांधी गई राखी

अनोखा रक्षाबंधन,ईमानदारी से रक्षा करने वाले डॉगी को बांधी गई राखी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: August 25, 2018 6:04 am IST

इंदौर। स्वच्छता के बाद अब इंदौर शहर सड़क पर बेघर डॉगिज के लिए एक नयी मिसाल पेश कर रहा है.सड़क पर कुत्ते को गोद लेकर उनके भोजन,पानी और नसबंदी से आबादी को कम करने की कोशिश की जा रही है.डोगिटाईज़ेशन की इस मुहीम को व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए शनिवार को एक अनूठा प्रयास इंदौर के ओल्ड पलासिया के रहवासियों ने किया गया। जहा कालोनी के रहवासियों ने बेज़ुबा डॉग्स के साथ रक्षा सूत्र उत्सव भी मनाया ।

ये भी पढ़ें –मंदिर जहां चिता की ताजी राख से की जाती है भस्म आरती

रक्षा सूत्र के उत्सव में समाज के हर वर्ग के लोगो को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया गया.रहवासियों का कहना है कि असली रक्षा तो डॉग्स ही करते है भले ही वो सीमा पर हो ,एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन या फिर अपना घर पर हो,पूरी ईमानदारी के साथ डॉग्स हर जगह रक्षा करते है.रहवासियों ने सभी डोगीस को अपना सच्चा भाई बताया और कॉलोनी के करीब 39 डॉगिज को टिका लगाकर बहनो ने अपने डॉगी भाइयो को राखी बाँधी। एक ओर जहाँ नगर निगम नसबंदी की मुहीम तेज़ी से चला रहा है,वही रहवासियों की इस तरह की पहल से बेहतर मुकाम शहर स्थापित कर सकता है और शहर में डॉग के द्वारा फैली बीमारियों से निजात प्राप्त आसानी से हो सकेगा। 

 ⁠

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में