रमन कैबिनेट की बैठक:चौथे अनुपूरक बजट और भू-राजस्व विधेयक पर होगी चर्चा
रमन कैबिनेट की बैठक:चौथे अनुपूरक बजट और भू-राजस्व विधेयक पर होगी चर्चा
रायपुर। आज साल की पहली राज्य कैबिनेट की बैठक लेंगे मुख्यमंत्री रमन सिंह. चालू साल के चौथे अनुपूरक के साथ नए बजट को भी मंजूरी मिलने की संभावना. भू राजस्व संशोधन विधेयक पर मचे बवाल पर होगी चर्चा.
खबर ये पढ़ें- 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी CBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा

खबर ये भी पढ़ें- अस्पताल में ब्लास्ट, जिम्मेदार बोले छोटी बात !
आपको बतां भू-राजस्व संधोशन विधेयक को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस इस विधेयक को बदलने की मांग पर अड़ा हुआ है.इस सिलसिले में कांग्रेसियों ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात भी की थी.

खबर ये भी पढ़ें- आखिर क्यों मचा है भू-राजस्व विधेयक पर घमासान,कांग्रेस ने क्यों की बदलने की मांग?
वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह आश्वासन दिया है कि आदिवासियों के जमीनों का सरकारी योजनाओं के लिए ही उपयोग में लाया जाएगा. लेकिन आदिवासियों ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री से होने वाली बैठक का बहिष्कार कर दिया है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



