रमन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भूपेश पहले हमारे मंत्री का सीडी बनाते हैं फिर अपने नेता का
रमन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भूपेश पहले हमारे मंत्री का सीडी बनाते हैं फिर अपने नेता का
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मोहला में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल पहले हमारे मंत्री का सीडी बनाते हैं, फिर अपने नेता की सीडी बनाते हैं। ये हाथ में सीडी लहरा रहे हैं। माताओं-बहनों के पास किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण का 12 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



