तीसरी पारी में पहली बार मनेंद्रगढ़ दौरे पर रमन, कई सौगातों की उम्मीद
तीसरी पारी में पहली बार मनेंद्रगढ़ दौरे पर रमन, कई सौगातों की उम्मीद
रायपुर। सीएम रमन सिंह आज कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ और सोनहत के नटवाही के दौरे पर रहेंगे। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने सभा स्थल, हेलीपैड और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मनेन्द्रगढ़ में सीएम श्रम शक्ति सम्मेलन में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने विकास यात्रा को सफल बनाने झोंकी ताकत, प्रदेश, संभाग और जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त

ये भी पढ़ें-पत्थलगड़ी में गिरफ्तारी को पुनिया ने बताया गलत, सरकार से मांगा जवाब
क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मनेन्द्रगढ़ को सौगात देकर जाएंगे। बता दें कि अपने तीसरे कार्यकाल में सीएम पहली बार 1 मई को मनेन्द्रगढ़ जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दोहरे बम धमाकों से दहला अफगानिस्तान, 8 मीडिया कर्मियों सहित 40 लोगों की मौत
सम्मेलन में उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल, श्रम मंत्री भैयालाल रजवाड़े, सांसद बंशीलाल महतो और योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। वहीं नटवाही में सीएम सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



