अभिनेता रणदीप हुड्डा नजर आएंगे दमदार पुलिस वाले की भूमिका में, शुरू हुई वेब सीरीज ’इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग
अभिनेता रणदीप हुड्डा नजर आएंगे दमदार पुलिस वाले की भूमिका में, शुरू हुई वेब सीरीज ’इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग
मुम्बई: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसका निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं।
Read More: सुबह सोकर उठा कपल, दरवाजा खोला तो घर के बाहर खड़े थे 6 शेर, देखकर उड़ गए होश ..देखें वीडियो
‘जियो स्टूडियो’ ने बताया कि अपराध पर आधारित इस सीरीज में महेश मांजरेकर, उर्वशी रौतेला, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, अमित स्याल, प्रियंका बो और अभिमन्यु सिंह भी नजर आएंगे।
‘जियो स्टूडियो’ ने शुक्रवार को ट्वीट करके सीरीज की शूटिंग शुरू होने और इसमें काम कर रहे कलाकारों के नाम की जानकारी दी। यह इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित एक सच्ची कहानी है।
निर्देशक पाठक ने कहा, ‘‘ सभी कलाकार कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम एक दिलचस्प वेब सीरीज बना पाएंगे।’’
Read More: ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ के पोस्टर पर ऋचा चड्डा ने कहा- अनजाने में हुई चूक
Katte bahut dekh liye,ab sarkari bandook ki garmi dikhayenge! Reporting on duty from today in @jiostudios’web series #InspectorAvinash, directed by #NeerrajPathak @neerraj pic.twitter.com/NU9fAbK1Eh
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) January 15, 2021

Facebook



