सुबह सोकर उठा कपल, दरवाजा खोला तो घर के बाहर खड़े थे 6 शेर, देखकर उड़ गए होश ..देखें वीडियो | Couple woke up in the morning, opened 6 doors, 6 lions were standing outside the house, flew to their senses .. Watch video

सुबह सोकर उठा कपल, दरवाजा खोला तो घर के बाहर खड़े थे 6 शेर, देखकर उड़ गए होश ..देखें वीडियो

सुबह सोकर उठा कपल, दरवाजा खोला तो घर के बाहर खड़े थे 6 शेर, देखकर उड़ गए होश ..देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : January 15, 2021/9:50 am IST

प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका में एक कपल जब सुबह सोकर उठा तो उन्होंने अपने घर के बाहर एक ऐसा नजारा देखा जिसे देखकर कुछ समय के लिए तो उनके होश ही उड़ गए। दरअसल जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो घर के बाहर 6 शेर आराम फरमा रहे थे। यहां होइडस्‍प्रुट इलाके में डेविड डी बीअर और उनकी पत्‍नी मरिस्‍का जैसे ही सुबह सोकर उठे, उन्‍हें अपने दरवाजे पर 6 शेर बैठे दिखे। डेविड और मरिस्‍का को देखकर शेरों पर पहले कोई असर नहीं हुआ लेकिन बाद में वे उठ गए और टहलने लगे। इसके बाद वे होइडस्‍प्रुट इलाके के जंगल की ओर चले गए।

ये भी पढ़ेंः भारतीय मूल के व्यक्ति ने बेटी, सास की हत्या के बाद आत्महत्या की

दवोन कंस्‍ट्रक्‍शन के मालिक डेविड ने कहा कि वह और उनकी पत्‍नी मरिस्‍का अपने पिता के घर पर आए थे जिसे बेचा जाना था। इस दौरान सु‍बह उनके आश्‍चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्‍होंने देखा कि शेरों ने घर पर कब्‍जा कर लिया है। इस पूरी घटना का वीडियो डेविड ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में डाल दिया जिसे सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है।

<iframe src="https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fdavid.d.beer.35%2Fvideos%2F10159353032465016%2F&show_text=0&width=560" width="560" height="315" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share" allowFullScreen="true"></iframe>
ये भी पढ़ेंः 18 जनवरी से खोल दिए जाएंगे स्कूल, पाकिस्तान के केंद्रीय शिक्षा मंत्...

यह प्रॉपर्टी लीडवुड बिग गेम इस्‍टेट में है जहां घरों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। यहां मौजूद लोगों का कहना है कि करीब 5500 हेक्‍टेयर के इस इलाके में शेर क्रूगर नैशनल पार्क और ब्‍लायडे नदी घाटी के बीच हर जगह आसानी से घूमते रहते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब काफी पंसद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः  अमेरिका ने यमनी विद्रोहियों के आतंकवादी होने की घोषणा वापस लेने की …

 
Flowers