रानी मुखर्जी और सैफ अली खान ने ‘बंटी और बबली2’ की शूटिंग पूरी की

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान ने 'बंटी और बबली2' की शूटिंग पूरी की

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान ने ‘बंटी और बबली2’ की शूटिंग पूरी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: September 12, 2020 10:54 am IST

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अभिनेता सैफ अली खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘बंटी और बबली2’ की शूटिंग पूरी कर ली। यश राज फिल्म्स ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

यह फिल्म 2005 की फिल्म ‘बंटी और बबली’ का सिक्वल है और इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और श्रवणी ने भी काम किया है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से पहले इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी लेकिन एक गाने की शूटिंग बची हुई थी।

फिल्म निर्माण कंपनी ने एक आधिकारिक पोस्ट में बताया कि महामारी से संबंधित अनिवार्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इसकी शूटिंग पूरी हो गई।

 ⁠

यशराज फिल्म्स ने कलाकारों की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें मुखर्जी और सैफ के साथ चतुर्वेदी और नवोदित कलाकार श्रवणी भी नजर आ रही हैं। मुखर्जी और खान 11 साल बाद साथ नजर आएंगे। 2005 में आई मूल फिल्म में मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन थे।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में