उत्तर प्रदेश के बलिया में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया में बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
बलिया (उत्तर प्रदेश), 22 जून (भाषा) बलिया जिले के सहतवार क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती से बलात्कार के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 20 जून की सुबह 19 वर्षीय एक युवती अपनी बड़ी बहन के साथ घर से खेत की तरफ जा रही थी तभी उसके गांव के ही रहने वाले वीरेंद्र यादव ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि लड़की की बड़ी बहन ने जब इसका विरोध किया तो वीरेंद्र ने उसे हंसिया से प्रहार कर घायल कर दिया तथा इसके बाद युवती को एक निर्जन स्थान पर ले जाकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया।
सहतवार थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि युवती की माँ की शिकायत पर वीरेंद्र यादव के विरुद्ध 21 जून की रात भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 323 के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भाषा सं सलीम मनीषा सुरभि
सुरभि

Facebook



