रतनपुर मंदिर में भी दिखने लगा तितली का असर
रतनपुर मंदिर में भी दिखने लगा तितली का असर
रतनपुर। ओडिशा में आये तितली तूफान का असर नवरात्रि पर्व पर भी दिखाई दे रहा है जहां एक ओर पेंड्रा से लेकर रतनपुर तक रूक रूक कर हो रही बारिस और तापमान में आई भारी गिरावट का असर आम जनजीवन पर देखने मिला वहीं इसका असर शक्ति पीठ मां महामाया मंदिर रतनपुर में भी देखने मिला।
ये भी पढ़ें –‘तितली’ ने जमकर मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत, 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
जिसके चलते नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत कम देखने मिली।
सुबह विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद मां महामाया का दरबार नवरात्रि के तीसरे दिन खोला गया। मौसम में ठंडक और रूक रूक कर हो रही बूंदाबांदी के चलते कल शाम से श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम देखने मिली।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



