रायपुरियंस लिखे राष्ट्रपति को पत्र ,लोकापाल एवं लोकायुक्त लागू करने

रायपुरियंस लिखे राष्ट्रपति को पत्र ,लोकापाल एवं लोकायुक्त लागू करने

रायपुरियंस लिखे राष्ट्रपति को पत्र ,लोकापाल एवं लोकायुक्त लागू करने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: December 15, 2017 6:54 am IST

रायपुरियंस अब जाग गए हैं ऐसा लग रहा हैं .लगभग चार साल पहले भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए लोकापाल एवं लोकायुक्त अधिनियम,2013 बनाया गया था. जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है. जिसे लेकर छत्तीसगढ़ नागरिक समाज में काफी नाराजगी है.

छत्तीसगढ़ नागरिक समाज ने रायपुर में एक दिवसीय धरना देते हुए इस कानून को लागू करने की मांग केन्द्र सरकार से की है. नागरिक समाज ने राष्ट्रपति के नाम एक पत्र भी लिखा है.

 ⁠

ये भी पढ़े-बृजमोहन का राहुल पर तंज, पप्पू को अपग्रेड होने में समय लगेगा

जिसमें उन्होंने  राष्ट्रपति से निवेदन  किया है कि महोदय आप अपनी प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए लोकापाल एवं लोकायुक्त अधिनियम,2013 को लागू करने के लिए केन्द्र सरकार को निर्देशित करें. नागरिक समाज के पदाधिकारियों का कहना है की देश में भ्रष्टाचार निवारण के लिए एक सशक्त कानून बनाया गया है. जिसे पूर्व में ही राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई है. जिसे 2014 के गजट में भी प्रस्तुत किया गया है 


लेखक के बारे में