रेणु जोगी के सवाल का अमित ने मांगा जवाब, सदन में बीजेपी-कांग्रेस के बीच नोंकझोंक

रेणु जोगी के सवाल का अमित ने मांगा जवाब, सदन में बीजेपी-कांग्रेस के बीच नोंकझोंक

  •  
  • Publish Date - July 4, 2018 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में मुद्दों के साथ जोगी फैमिली छाई हुई है। कांग्रेस विधायक डॉ रेणु जोगी के सवाल पर उनके पुत्र और मरवाही विधायक अमित जोगी ने जवाब मांगा तो सदन में दूसरे दिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया। बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जिसकी सदयता खत्म करने का पत्र नेता प्रतिपक्ष सदन को दे चुके हैं, वे कांग्रेस के सदस्य का प्रश्न पूछ रहे हैं।  

ये भी पढ़ें- शिक्षकों के पदनाम में एलबी जोड़ भेदभाव करने का आरोप, मोर्चा ने जताई नाराजगी

विधानसभा में बुधवार को अमित जोगी और रेणु जोगी को लेकर नोंकझोंक हुई। प्रश्नकाल में रेणु जोगी ने अपने सवाल के लिए अमित जोगी को अधिकृत किया था। अमित जोगी ने वन विभाग के संबंधित सवालों को पूछना शुरू किया, तभी भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि रेणु जोगी का सवाल अमित जोगी पूछ रहे हैं। उन्हें अपनी पार्टी में कोई विधायक सवाल पूछने वाला नहीं मिला ? उन्हें कांग्रेस से निष्कासित विधायक से सवाल पूछवाना पड़ रहा हैशिवरतन शर्मा की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने व्यवस्था दी कि कोई भी सदस्य किसी को भी अपने सवाल पूछने के लिए अधिकृत कर सकता है। इसके पहले  कई बार कांग्रेस ने भाजपा विधायक को सवाल पूछने के लिए अधिकृत किया है। मामला इतने में ही शांत नहीं हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कल से ही देख रहे हैं कि भाजपा जोगी कांग्रेस की सहयोगी की भूमिका में नजर आ रही है

वेब डेस्क IBC 24