राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, बोले- चुनाव जीत कर फिर बनूंगा मंत्री

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा, बोले- चुनाव जीत कर फिर बनूंगा मंत्री

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

सागर। सुरखी के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके कार्यकाल के 6 महीने पूरे हो गए हैं। उन्होने कहा कि मै फिर से चुनाव जीत कर आऊंगा और मंत्री बनूंगा।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सत्ता का संग्राम, देखें 28 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम, 14 मंत्री भी चुना…

गौरतलब है कि बिना चुनाव जीते 6 महीने तक कोई मंत्री नहीं रह सकता इस संवैधानिक व्यवस्था का पालन करते हुए आज बिना चुनाव जीते मंत्री बने हुए गोविंद राजपूत को 6 महीने पूरे हो गए हैं उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है, गोविंद राजपूत ने कहा कि मै फिर से चुनाव जीत कर आऊंगा और मंत्री बनूंगा।

ये भी पढ़ें: BJP ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा, पीसी शर्मा की निवार्चन…

इसके पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है, इन दोनों ही मंत्रियों का कार्यकाल खत्म हो गया है, संवैधानिक बाध्यता के कारण इन्हे इस्तीफा देना पड़ा है।