Panna News: शिक्षा के मंदिर में बवाल, छात्र ने शिक्षक को बर्बरता से पीटा, शिक्षक की हालत गंभीर..
Train Cancelled
Panna News: पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना से एक छात्र द्वारा शिक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि क्लास में परीक्षा चल रही थी और कुछ छात्र नकल कर रहे थे, इसी दौरान शिक्षक छात्र को रोकने की कोशिश की मगर छात्र नहीं माने और छात्र और शिक्षक के बीच जमकर मारपीट की। इस मार पीट के दौरान शिक्षक के सिर और हांथ पैर में भयंकर चोटें आई हैं। घायल शिक्षक को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पन्ना जिले कोतवाली थाना के शासकीय स्कूल की बताई जा रही है।
खबर जारी है…..

Facebook



