राजस्थान से शुरू हुई चुटिया काटने की वारदात अब मध्य प्रदेश के चम्बल में भी दस्तक दे चुकी है, मुरैना के कैलारस कस्बे में आज पुरानी सब्जीमंडी में रहने वाली गुड्डी जाटव की सुबह चुटिया काटी गई जिसका उसे पता तक नहीं चला। अब वह कैलारस के अस्पताल में भर्ती है, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है।डॉक्टर का कहना है कि यह साईकलोजीकल इफेक्ट है। महिला अफबाहों से डरी हुई है उसको झटके भी रहे हैं। उस को भी नही पता चला कि चुटिया कैसे और कब काटी गई । उसका पति भी बगल में सो रहा था । उसको भी बाद में पता चला। कैलारस पिछले कई दिनों से चुटिया कटने की जबरदस्त अफवाहें फैली हुई हैं जिसका परिणाम यह देखने को मिल रहा है कि आज कुछ महिलाओं के साथ चुटिया कटने की घटनाएं हो रहीं हैं। पुलिस को भी इन घटनाओं के बारे में समझ नही रहा है पुलिस नजर रखे हुए है। लेकिन अस पास क्षेत्रों के लोग काफी डरे हुए है, दहसत का माहौल है।इन अफवाहों की सुरुबात राजस्थान से हुई है जो काफी दिनों से चल रही थी।