कांग्रेस कार्यालय के बाहर लहरा रहा भगवा झंडा, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस कार्यालय के बाहर लहरा रहा भगवा झंडा, कांग्रेस ने जताई आपत्ति, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर भगवा झंडा लहरा रहा है, इसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने इस संबंध में शासन प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के सामने लगा झंडा गलत मंशा जाहिर करता है।
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए डब्ल्यूएचओ का दल चीन जाएगा
दरअसल, पीसीसी के कार्यालय के आमने रोड पर लगे पोल पर भगवा झंडा लगा है। यहां आरएसएस की डिजाइन वाला झंडा लहरा रहा है, झंडे को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है। कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस पार्टी के झंडे में केसरिया रंग को स्थान दिया गया है, हम केसरिया रंग का सम्मान करते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी के सामने लगा झंडा गलत मंशा जाहिर करता है। इसलिए शासन प्रशासन को इस संबंध में कार्रवाई करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः ‘वोग’ के कवर को लेकर हैरिस की टीम और पत्रिका के बीच विवाद

Facebook



