सहारनपुरः बाबा बंसीवाले के नाम से विख्यात संत का निधन

सहारनपुरः बाबा बंसीवाले के नाम से विख्यात संत का निधन

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

सहारनपुर (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बाबा बंसीवाले के नाम से विख्यात संत का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

हजारों निर्धन लडकियों का विवाह कराने वाले संत बाबा बंसीवाले को बुधवार को तबियत खराब होने पर सहारनपुर में एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। संत के अनुयायी एवं समाजसेवी दिनेश सेठी ने भाषा को बताया कि बाबा जी के पार्थिव शरीर को सरसावा के ग्राम सोराना स्थित हनुमान मन्दिर में रखा गया जहां हरियाणा, पंजाब, उतर प्रदेश हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड से आए अनेक भक्तों ने उनके अन्तिम दर्शन किये । इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे उनका अन्तिम सस्कार किया गया ।

दिनेश सेठी ने बताया कि बंसीवाले बाबा के नाम से विख्यात बाबा जी करीब 40 वर्ष पूर्व सोराना गांव में आकर बस गये थे । बाबा ने सोराना गांव में एक मन्दिर का निर्माण कराया था जहां प्रतिवर्ष सावन एवं फागुन के महीने मे श्रीमदभागवत की कथा कराते हुए अखण्ड भण्डारे का आयोजन करते थे।

भाषा सं

अविनाश पवनेश

पवनेश