सर्व आदिवासी समाज 18 सीटों पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव
सर्व आदिवासी समाज 18 सीटों पर लड़ेगा विधानसभा चुनाव
रायपुर। सर्व आदिवासी समाज ने कांग्रेस-भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। इसी वर्ष होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। समाज 18 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा।
राजधानी के भैरव नगर में समाज की एक गुप्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे 18 सीटें कौन सी होगी जहां समाज अपने प्रत्याशी उतारेगा। लेकिन माना जा रहा है कि ये सीटें बस्तर और सरगुजा इलाके की होंगी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि, मातृ मृत्यु दर कम करने में मिली सफलता
समाज ने राजनीतिक दलों पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। समाज के बैनर पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



