पटकथा लेखक अपूर्व असरानी अपने साथी सिद्धांत पिल्लई से हुए अलग

पटकथा लेखक अपूर्व असरानी अपने साथी सिद्धांत पिल्लई से हुए अलग

पटकथा लेखक अपूर्व असरानी अपने साथी सिद्धांत पिल्लई से हुए अलग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: April 3, 2021 1:07 pm IST

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) पटकथा लेखक अपूर्व असरानी ने शनिवार को अपने साथी व कलाकार सिद्धांत पिल्लई से अलग होने की जानकारी दी। दोनों पिछले 14 साल से साथ थे।

इंस्टाग्राम पर एक नोट में असरानी ने कहा कि एक ऐसा तबका है, जिसको उनके इस फैसले से दुख होगा लेकिन उन दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहते हुए काफी कुछ सीखा है।

असरानी ने लिखा, ‘‘ मैं भारी दिल से आपको बताता हूं कि सिद्धांत और मैं अब अलग हो गए हैं। मुझे पता है कि हम दोनों को एलजीबीटीक्यू समुदाय के कई लोग आदर्श के तौर पर देखते हैं और इस वजह से उन्हें थोड़ी निराशा होगी। लेकिन मैं यह जरूर बताना चाहूंगा कि इन 14 वर्षों का हर दिन काफी महत्वपूर्ण और कीमती रहा है और हम स्नेह के साथ अलग हो रहे हैं।’’

 ⁠

पिछले साल ही पटकथा लेखक ने घर खरीदने के बाद पिल्लई के साथ अपने संबंधों के बारे में जानकारी दी थी।

‘अलीगढ़’ के लेखक ने बताया था कि कैसे वह दोनों किराए पर घर लेने के लिए पिछले 13 वर्षों से ‘ चचेरे भाई’ होने का नाटक करते रहे थे।

असरानी ने कहा कि वह समलैंगिक जोड़े की ऐसी ‘पहली पीढ़ी’ का हिस्सा हैं, जो सार्वजनिक तौर पर अब अपने प्यार को स्वीकार कर सकता है। उन्हें पीछे मुड़कर देखने पर किसी चीज का अफसोस नहीं है।

असरानी ने अपने शुभचिंतकों से उनकी निजता का सम्मान करने और संबंध विच्छेद के पीछे की वजहों का ‘अनुमान’ नहीं लगाने की अपील की।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में