जानलेवा साबित हो रहा सेल्फी का शौक..

जानलेवा साबित हो रहा सेल्फी का शौक..

जानलेवा साबित हो रहा सेल्फी का शौक..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: July 24, 2017 6:03 am IST

मोबाइल के चक्कर में आजकल लोगों को किसी की परवाह नहीं होती और उस पर बात अगर सेल्फी की हो तो लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते. चेतावनी, अलर्ट. सेल्फी के आगे कुछ दिखाई नहीं देता. हालिया मामला गुना का है, जहां सेल्फी लेते वक्त एक य़ुवती नदी में गिर गई.

सेल्फी के क्रेज ने लोगों को इस कदर लापरवाह बना दिया है,  कि वो इसके लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं. गुना के जंजाली के पास एक युवती पार्वती नदी के किनारे रूकी. और सेल्फी लेने लगी. 

अचानक उसके हाथ से मोबाइल छूट गया और मोबाइल को संभालते वक्त उसका संतुलन बिगड़ा और वो सीधे नदी में जा गिरी. मौके पर मौजूद तैराकों ने तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. रेस्क्यू टीम आई और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

 ⁠

गनीमत थी कि नदी का बहाव तेज नहीं था और मौके पर तैराक मौजूद थे. वरना युवती की जान भी जा सकती थी. प्रशासन को ऐसी जगहों पर सुरक्षा और जागरूकता के इंतजाम करना चाहिए. वहीं लोगों को भी ख़तरे वाली जगह पर सेल्फी लेने से बचना चाहिए.

 


लेखक के बारे में