शिक्षाकर्मियों ने खेला सियासी दांव, सेल्फी विथ फैमिली के साथ संदेश- संविलियन होगा तो मिलेगा वोट
शिक्षाकर्मियों ने खेला सियासी दांव, सेल्फी विथ फैमिली के साथ संदेश- संविलियन होगा तो मिलेगा वोट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों ने संविलियन के लिए नई मुहिम शुरू कर दी है। वे सेल्फी विथ फैमिली लेकर संदेश दे रहे हैं कि मेरा और मेरे परिवार का वोट उसे ही मिलेगा जो हमें संविलियन देगा।
छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग कर रहे हैं। 11 मई को महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस बरस छत्तीसगढ़ में चुनाव भी होने हैं। ऐसे में उन्होंने सरकार से सीधी बात की है, अगर संविलियन की सौगात मिलती है, तो सरकार को उनका और परिवार का वोट मिलेगा अन्यथा नहीं। शिक्षाकर्मियों की दलील है कि एक परिवार सदस्यों की संख्या पांच भी मानी जाए, तो एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के 9 लाख हैं। लिहाजा इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें- दिल्ली से जोगी ने बांधा बोरिया बिस्तर, अब विधायक पत्नी के साथ रहेंगे
शिक्षाकर्मियों के संविलियन का मसला सियासी रंग ले चुका है। कांग्रेस और जोगी कांग्रेस ने भी समर्थन का ऐलान किया है। ऐसे में बीजेपी के सामने बड़ी समस्या निर्मित हो गई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



