अधिक दाम में नमक बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, नापतौल निरीक्षक ने दुकान सील कर ठोका 20 हजार का जुर्माना

अधिक दाम में नमक बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, नापतौल निरीक्षक ने दुकान सील कर ठोका 20 हजार का जुर्माना

अधिक दाम में नमक बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, नापतौल निरीक्षक ने दुकान सील कर ठोका 20 हजार का जुर्माना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: May 13, 2020 3:52 pm IST

केशकाल। बाजार में नमक का स्टॉक खत्म होने की अफवाह के चलते दुकानों पर नमक खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई है। जिसका फायदा उठाकर कई दुकानदार अधिक दाम पर नमक बेचना शुरू कर दिए। 18 रुपये का नमक 40 से 50 रूपये में बिक रहा है। जिसकी शिकायत लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही थी।

ये भी पढ़ें: राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने रमज़ान के दौरान मस्जिद में एतेकाफ़ के संबंध में जारी की एडवाइजरी

ऐसे ही एक मामले में ग्राम बांसकोट के वार्ड पंच बीरबल कश्यप एवं ग्रामीण बसंत शार्दुल के द्वारा जिला कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारियों को शिकायत की गई कि यहां पर भी नमक 40 से 50 रुपये तक बिक रहा है। कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव व नापतौल के अधिकारी ग्राम बांसकोट पहुंचे । वहां एक दुकान महेश किराना में जांच-पड़ताल की गई। इसी दौरान कई लोग वहां शिकायत करने पहुंच गए कि उनको 30 से 40 रुपये में नमक दिया गया है। ​जिसके बाद अधिकारी के द्वारा लोगों का बयान लिया गया तथा जनप्रतिनिधियों को बुलाकर पंचनामा कर कार्यवाही की गई।

 ⁠

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 4 हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों की स…

अधिकारियों ने दुकानदार पर 20000 रुपये का जुर्माना किया और दुकान को ताला जड़ दिया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गांव में घूम घूम कर सभी दुकानों का निरीक्षण किया। किसी भी दुकान का लाइसेंस नहीं था जिससे गांव के गैर लायसेंसी किराना दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीस…

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने इस संबंध में बताया कि लगातार शिकायत के बाद ग्राम बांसकोट के एक दुकानदार पर 20000 रुपये जुर्माना किया गया है। दुकानदार के द्वारा अधिक दाम पर नमक बेचने की पुष्टि हुई है। दुकान में किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के चल रहे दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com