केंद्रीय मंत्री ने कहा, शिवसेना-आरपीआई-भाजपा का पुनर्मिलन बाल ठाकरे को होगी सच्ची श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री ने कहा, शिवसेना-आरपीआई-भाजपा का पुनर्मिलन बाल ठाकरे को होगी सच्ची श्रद्धांजलि
मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को कहा कि भविष्य में शिवसेना, आरपीआई (ए) और भाजपा का पुनर्मिलन शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भाजपा की सहयोगी आरपीआई (ए) के मुखिया आठवले ने बाल ठाकरे को उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए टि्वटर पर यह टिप्पणी की। उन्होंने ट्वीट किया कि दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
read more: सोने की तस्करी से जुड़े ईडी के मामले में अदालत ने निलंबित आईएएस अफसर शिवशंकर …
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘हमने उनके (बाल ठाकरे) सपने (भगवा ताकतों और दलितों की एकता) की शिवशक्ति, भीमशक्ति, भाजपा की एकता देखी, लेकिन दुखद है कि यह बाद में टूट गई।’’ आठवले ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय को टैग किए गए ट्वीट में कहा, ‘‘भविष्य में (शिवसेना, आरपीआई (ए) और भाजपा का) पुनर्मिलन (दिवंगत) शिवसेना प्रमुख को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’
read more: इस हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा विमान, लैंडिंग गियर में खराबी…
शिवसेनाप्रमुख दिवंगत बाळासाहेब ठाकरे यांच्या स्मृतिदिनी विनम्र अभिवादन! त्यांच्या स्वप्नातील शिवशक्तीभीमशक्ती भाजप एकजूट आम्ही साकारली पण नंतरच्या काळात ती एकजूट तुटली याची खंत वाटते.भविष्यात पुन्हा ती एकजूट व्हावी हीच शिवसेनाप्रमुखांना खरी आदरांजली ठरेल! @CMOMaharashtra pic.twitter.com/qAq1XMEB6d
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) November 17, 2020

Facebook



