Mumbai Locals Trains News: चलती ट्रेन से अलग हुआ कोच, लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनेें चल रहीं लेट
Mumbai Locals Trains News: चलती ट्रेन से अलग हुआ कोच, लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनेें चल रहीं लेट
मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई में जोगेश्वरी स्टेशन के पास बृहस्पतिवार सुबह तेज गति से चल रही बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस का एक डिब्बा ट्रेन से अलग हो गया, जिसके कारण पश्चिम लाइन पर लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में देरी हुई।
Read More News: अश्लील फिल्में शूट करने वाला निर्देशक गुजरात से गिरफ्तार, एक अभिनेत्री समेत अब तक 9 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इसके कारण बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस कर आगे की यात्रा में देरी हुई और स्थानीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुई। इस वजह से पश्चिम रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क पर सैकड़ों यात्रियों को असुविधा हुई।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब साढ़े पांच बजे अंधेरी और जोगेश्वरी स्टेशनों के बीच ट्रेन का सबसे पिछला एलएचबी (लिंके होफमैन बुश) डिब्बा ट्रेन से अलग हो गया।
Read More News: मोदी के पक्ष में नारे लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वकील को पीटा, BJP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने की निंदा, कहा गुंडावाहिनी
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, ‘‘ट्रेन का यह सबसे पिछला डिब्बा खाली था और उसे आगामी स्टेशन से खोला जाना था। यह जोगेश्वरी स्टेशन के निकट अलग हो गया।’’
उन्होंने बताया कि इसके बाद डिब्बे को ट्रेन से पुन: जोड़ा गया और ट्रेन ने सुबह छह बजकर 40 मिनट पर आगे की यात्रा शुरू की।
ठाकुर ने कहा, ‘‘इस दौरान कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।’
Read More News: ITBP के जवान ने की आत्महत्या, यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था जवान
रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इससे पहले, ट्रेन उत्तर प्रदेश के रामनगर के लिए सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस से रवाना हुई थी और उसे सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर बोरीवली पहुंचना था, लेकिन वह इस घटना के कारण सुबह सात बजकर तीन मिनट पर वहां पहुंची।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारण पश्चिम लाइन पर उपनगरीय ट्रेन 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं।
भाषा सिम्मी शाहिद
शाहिद

Facebook



