जानें विजय भाटिया ने क्यों लिखी सीबीआई के डीएसपी को चिट्ठी

जानें विजय भाटिया ने क्यों लिखी सीबीआई के डीएसपी को चिट्ठी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2018 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर। कथित सेक्स CD मामले में भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया की अग्रिम जमानत याचिका CBI की विशेष अदालत ने खारिज कर दी है। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- मंदसौर गोलीकांड का विरोध, 1 से 10 जून देशव्यापी आंदोलन का ऐलान

विजय भाटिया ने CBI के DSP को चिट्ठी लिखकर ये आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल के खिलाफ गवाही देने के लिए CBI के अधिकारी उन पर दवाब बना रहे हैं। विजय भाटिया ने ये आरोप भी लगाया है कि उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो उन्हें आरोपी बना दिया जाएगा। 14 मई को लिखे पत्र में विजय भाटिया ने खुद को बीमार बताते हुए दिल्ली जाकर बयान दर्ज कराने में असमर्थता जताई है।

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों के लिए 4 जून खास, संविलियन का होगा फैसला, छत्तीसगढ़ में भी खुशखबरी के संकेत

आपको बतादें सीडी मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह पुलिस ऑफिसर मेस में घंटो पूछताछ की है। सीडी कांड मामले में पहली बार सीबीआई ने पीसीसी चीफ से सवाल-जवाब किए हैं। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24