शराब छुड़ाने के लिए दी दवाई ने ले ली चाचा-भतीजे जान

शराब छुड़ाने के लिए दी दवाई ने ले ली चाचा-भतीजे जान

  •  
  • Publish Date - May 22, 2017 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

 

चाचा-भतीजे की शराब की लत से परेशान परिवार को जब एक ऐसे झोलाछाप डॉक्टर के बारे में पता चला… जो शराब की बुरी से बुरी लत छुड़ा देता है, तो वे दोनों को लेकर उनके पास पहुंचे। झोलाछाप डॉक्टर ने उन्हें दवाई पिलाई और ये कहते हुए भेज दिया कि थोड़ी तबियत खराब होगी, घबराने की बात नहीं। वाकई में घर पहुंचते ही चाचा-भतीजे की तबियत बिगड़ गई। घरवालों ने इसे सामान्य समझा, लेकिन सुबह होते-होते दोनों की मौत हो गई।