'नाइट कर्फ्यू' को लेकर बोले पीसी शर्मा, रात में कोरोना को दिखता नहीं? कादर खान हो जाता है क्या? 8 बजे बंद हो शराब दुकानें | PC Sharma said about 'night curfew', does Corona not see at night, liquor shops should be closed at 8 o'clock

‘नाइट कर्फ्यू’ को लेकर बोले पीसी शर्मा, रात में कोरोना को दिखता नहीं? कादर खान हो जाता है क्या? 8 बजे बंद हो शराब दुकानें

'नाइट कर्फ्यू' को लेकर बोले पीसी शर्मा, रात में कोरोना को दिखता नहीं? कादर खान हो जाता है क्या? 8 बजे बंद हो शराब दुकानें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : March 6, 2021/6:33 am IST

भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों में नाईट कर्फ्यू लगाने से क्या होगा? क्या रात में कोरोना को दिखता नहीं है? कोरोना कादर खान हो जाता है क्या?

ये भी पढ़ें: दो आरक्षक की बड़ी लापरवाही, जेल भेजे गए बदमाशों को छोड़ा, SP ने किया लाइन अटैच

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो पाबंदियां कम की इसलिए केस बढ़ रहे हैं, बीजेपी ने कई आयोजन किए, बड़े-बड़े आयोजनों को अनुमति दी गई, नाईट कर्फ्यू लगे तो शराब की दुकानें भी 8 बजे बंद होनी चाहिए। 

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कोरोना की मजाक बनाना बिल्कुल ठीक नही है, वो तो खुद ही कादर खान लगते हैं। 

ये भी पढ़ें: CRPF मना रहा 82वां स्थापना दिवस, बूढ़ातालाब मैदान म…

बता दें कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने की बात कही जा रही है, इसके साथ ही कई पाबंदियां भी लगाई जा सकती है। इसे लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर ही पाबंदियां हटाने का आरोप लगा रही है।