कमल हासन के समर्थन में आए कांग्रेस नेता शशि थरूर, कंगना रनौत दिया करारा जवाब, जानिए किस मुद्दे को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग

कमल हासन के समर्थन में आए कांग्रेस नेता शशि थरूर, कंगना रनौत दिया करारा जवाब, जानिए किस मुद्दे को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग

कमल हासन के समर्थन में आए कांग्रेस नेता शशि थरूर, कंगना रनौत दिया करारा जवाब, जानिए किस मुद्दे को लेकर ट्विटर पर छिड़ी जंग
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: January 5, 2021 4:12 pm IST

मुम्बई: अभिनय से राजनीति के क्षेत्र में आये कमल हासन द्वारा अपनी पार्टी के घोषणापत्र में घरेलू महिलाओं को ‘भुगतान’ का समर्थन किये जाने के बाद मंगलवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर एवं अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच बहस छिड़ गयी। थरूर ने कहा है कि वह पूरी तरह इसके पक्ष में हैं जबकि अभिनेत्री का कहना है कि महिलाएं जो करती हैं , उसे लेकर दोनों नेताओं को दाम नहीं लगाना चाहिए।

Read More: पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर मनीराम सेन, खजाना दिलाने के नाम अब तक 6 लोगों को उतार चुका है मौत के घाट

पिछले महीने हासन (66) ने 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर सभी परिवारों को उच्च रफ्तार के इंटरनेट के साथ कंप्यूटर देने तथा किसानों को कृषि-उद्यमियों में तब्दील करने के साथ घरेलू महिलाओं का भुगतान का वादा किया था।

 ⁠

Read More: महिला आरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकेंगे ट्रांसजेंडर्स, बंबई हाईकोर्ट ने दी अनुमति

उनका समर्थन करते हुए थरूर ने ट्वीट किया,‘‘घर के कामकाज को वैतनिक पेशा के रूप में मंजूरी देने तथा राज्य सरकार द्वारा घरेलू महिलाओं को मासिक वेतनमान देने के कमल हासन के विचार का मैं स्वागत करता हूं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ इससे घरेलू महिलाओं की सेवाओं को मान्यता मिलेगी और उसका मौद्रीकरण होगा, इससे वे सशक्त होगी एवं उनकी स्वायत्तता पैदा होगी तथा सार्वभौमिक आय के करीब तक पहुंचा जा सकेगा।’’

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 25 कोरोना मरीजों की मौत, 1021 नए संक्रमितों की पुष्टि

हालांकि थरूर के विचार का रनौत (33) ने विरोध किया। ‘क्वीन’ फिल्म की अभिनेत्री ने कहा कि महिलाओं को अपने बच्चों का मातृत्व निभाने या अपने जीवनसाथी से प्यार के लिए ‘वेतन’ की जरूरत नहीं है। अभिनेत्री ने लिखा, ‘‘ हमारी जो लैंगिक स्थिति है, उसे लेकर हमारे प्यार के बदले दाम नहीं तय करें, अपनों के लिए मातृत्व निभाने के लिए हमें भुगतान न करें , अपने घर के छोटे से साम्राज्य की रानी होने के लिए हमें वेतन की जरूरत नहीं है, हर चीज को कारोबार की नजर से देखना बंद कीजिए।’’

Read More: सीएम बघेल ने औराई कला गौठान का किया निरीक्षण, महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों से हुए रूबरू

उन्होंने लिखा, ‘‘ आपकी महिला को बस आपके प्यार/सम्मान/ वेतन की जरूरत नहीं है, बल्कि उसके प्रति अपने आप को समर्पित कर दें। ’’ इस पर थरूर ने कहा, ‘‘मैं कंगना की इस बात से राजी हूं कि घरेलू महिला के जीवन में कई ऐसी चीजें हैं जो दाम से परे हैं। लेकिन यह इन चीजों की बात नहीं है बल्कि अवैतनिक कार्य को मान्यता देने और हर महिला के लिए मूलभूत आय सुनिश्चित करने की बात है। मैं तो चाहूंगा कि आपकी भांति ही सभी भारतीय महिलाएं सशक्त बनें।’’

Read More: BMO डॉ. सत्यनारायण के पार्थिव शरीर को बेटी सोनल ने दिया कांधा, मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का धर्म

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"