छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को प्रोफेशनल टिप्स देंगे शशि थरूर
छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को प्रोफेशनल टिप्स देंगे शशि थरूर
रायपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर 11 अप्रैल को रायपुर आ रहे हैं। वे यहां कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। ये उनकी पहला रायपुर दौरा है। शशि थरूर ने अपने ट्वीटर अकाउंट में रायपुर प्रवास की जानकारी देते हुए कहा है कि वे पहली बार रायपुर आ रहे हैं और इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं।
देखें –
.@ProfCong‘s First State Forum being organised in Raipur is a great opportunity to witness an ingenious session with Dr @ShashiTharoor! Looking forward to speaking at the forum and sharing views with my esteemed colleagues. https://t.co/Cjw90EApA9
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 10, 2018
प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला और ब्लाक काँग्रेस अध्यक्षों की बैठक और प्रोजेक्ट शक्ति का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा दोपहर 12 बजे चुनाव अभियान समिति की बैठक है। बताया जा रहा है कि थरूर प्रोफेशनल कांग्रेस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे दोपहर दो बजे रायपुर पहुंचेंगे और यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे। कांग्रेस का कार्यक्रम निजी होटल में रखा गया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



