‘हॉटस्टार’ की सीरीज ‘ह्यूमन’ में नजर आएंगी शेफाली शाह, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये पोस्ट
‘हॉटस्टार’ की सीरीज ‘ह्यूमन’ में नजर आएंगी शेफाली शाह, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये पोस्ट
मुम्बई, 28 दिसम्बर (भाषा) अभिनेत्री शेफाली शाह ओटीटी मंच ‘हॉटस्टार’ की आने वाली वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ में नजर आएंगी।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर रविवार रात अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी।
शेफाली ने सीरीज का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ नए सफर की शुरुआत… नया किरदार निभाने को उत्साहित हूं..घबराई हुई भी हूं…. पहले कभी ऐसा कोई किरादार नहीं निभाया… ‘हॉटस्टार’ की वेब सीरीज।’’
उनकी पोस्ट के अनुसार ‘ह्यूमन’ की कहानी मोजेज सिंह, इशानी बनर्जी, स्तुति नायर और आसिफ मोयल ने लिखी है।
इसका निर्माण शेफाली के पति एवं फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह करेंगे।

Facebook



