हाईपावर रिपोर्ट से पहले मोर्चा संचालक पहुंचेंगे राजधानी, तय करेंगे रणनीति

हाईपावर रिपोर्ट से पहले मोर्चा संचालक पहुंचेंगे राजधानी, तय करेंगे रणनीति

हाईपावर रिपोर्ट से पहले मोर्चा संचालक पहुंचेंगे राजधानी, तय करेंगे रणनीति
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 7, 2018 6:35 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों की मांगों के लिए गठित हाईपावर की रिपोर्ट आने से पहले मोर्चा के पदाधिकारियों ने राजधानी पहुंच गए हैं।  8 जून मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी अपनी रिपोर्ट दोपहर बाद मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें : संघ मुख्यालय में बोले प्रणब- राष्ट्रवाद किसी भी देश की पहचान, जो किसी धर्म और भाषा में बंटा नहीं

ज्ञातव्य है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जनवरी माह में संविलियन सहित अन्य मुद्दों पर कमेटी की स्थापना की गई थी, जिसका रिपोर्ट सौंपा जाना है।

 ⁠

शिक्षक पंचायत- ननि मोर्चा के सभी पांचों संचालक रायपुर में रहकर सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।  साथ ही सरकार से मांग करेंगे  कि   रिपोर्ट को तत्काल सार्वजनिक किया जाए, एवं उसकी अनुशंसाओं को लागू किया जाए, मोर्चा शासन के रुख के बाद आगे की रणनीति की घोषणा करेगा।

मोर्चा के प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे संजय शर्मा, केदार जैन, विकास राजपूत और चंद्रदेव राय ने रिपोर्ट आने के इस विचार विमर्श किया जाएगा।

वेब डेस्कIBC24


लेखक के बारे में