संविलियन के फैसले का स्वागत लेकिन वेतन विसंगति से नाखुश हैं शिक्षाकर्मी
संविलियन के फैसले का स्वागत लेकिन वेतन विसंगति से नाखुश हैं शिक्षाकर्मी
बालोद। शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा से सरकार तो एक तरफ सुकून महसूस कर रही है लेकिन शिक्षाकर्मियों के बीच अभी भी असमंजस की स्थिति है। गुरुवार को विकासखंड के सहायक शिक्षक पंचायत तथा आठ वर्ष से कम वाले शिक्षाकर्मियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें कुछ खास बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षाकर्मी के संविलियन की घोषणा का स्वागत किया गया। साथ ही सभी विकासखंड के सहायक शिक्षकों ने कुछ मांग भी रखी है जिसके तहत विकासखंड का सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग वेतन में भारी अंतर की विसंगति को दूर करते हुए सहायक शिक्षक पंचायत का वेतनमान भी राजस्थान तथा केंद्र में (सहायक शिक्षक/ एलडीटी/टीजीटी) को देय छठवे वेतनमान 9300-34800 की बेसिक पे पर 4100 का ग्रेड पे पर सांतवा वेतनमान निर्धारण किया जाये। आठ वर्ष तक के शिक्षकों का ही संविलियन की जगह वर्ष बंधन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन किया जाये।
ये भी पढ़ें –घटिया निर्माण कार्य पर भड़के कलेक्टर
इसके साथ ही यह भी मांग की गयी की संविलियन के सांथ ही पूर्व में दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिजनों को निःशर्त अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जावे। सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन पश्चात संस्था प्रमुख/उच्च वर्ग शिक्षक पद पर पदोन्नति हेतु त्वरित प्रावधान किया जावे। तथा नियमित शिक्षकों की तरह पदोन्नति हेतु विषय बंधन से मुक्त रखा जाए ।पदोन्नति से वंचित शिक्षक पंचायत संवर्ग को क्रमोन्नत वेतन मान या उच्च स्तरीय वेतनमान दिया जाए। राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय की संक्षेपिका जारी होने के पश्चात् किसी प्रकार की विसंगति से संबंधित आगामी रणनीति तथा संघर्ष शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा की अगुवाई में ही करने का निर्णय पारित किया गया।
ये भी पढ़ें –डोली में नहीं जेसीबी में हुई विदाई, देखिए तस्वीर
इस बैठक की अध्यक्षता ब्लाक मोर्चा संचालक/अध्यक्ष शालेय शिक्षाकर्मी संघ विक्रम सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। खेमन साहू, शशि अग्रवार, मदन साहू, प्रहलाद साहू, वासुदेव नाग, लेखराज साहू,डामन लाल पटेल, वेद प्रकाश पटेल, रमेश ध्रुव, केशव साहू, कृष्ण कुमार साहू, रामगोपाल साहू, योगेन्द्र पटेल, राजेश कुमार सिन्हा, धनेशवर महमल्ला, रामरतन नेताम, रेवेन्द्र जाधव, नारायण साहू, विष्णु प्रसाद नायक, सुरेश साहू एवं शिक्षक पंचायत सांथी उपस्थिति थे।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



