प्रदेशभर में ‘चाय पे संविलियन चर्चा’ कर रहे शिक्षाकर्मी, आज यहां हुई बैठक

प्रदेशभर में ‘चाय पे संविलियन चर्चा’ कर रहे शिक्षाकर्मी, आज यहां हुई बैठक

प्रदेशभर में ‘चाय पे संविलियन चर्चा’ कर रहे शिक्षाकर्मी, आज यहां हुई बैठक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: May 19, 2018 3:51 pm IST

सीतापुर। संविलियन की लड़ाई लड़ रहे प्रदेश के शिक्षाकर्मी अपनी बात सरकार और जनता तक पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। 18 मई से जिले सहित प्रदेश भर के शिक्षाकर्मियों ने ‘संविलियन चाय पे चर्चा’ नामक मुहिम शुरु की है। इस मुहिम की शुरुआत मोर्चा के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर किया। 

इसी कड़ी में शनिवार को सीतापुर ब्लॉक संचालक सुशील मिश्रा, जिला सह संचालक रामबिहारी गुप्ता की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालय सीतापुर में ‘चाय पर चर्चा’ आयोजित कर फेसबुक लाइव किया गया। इस दौरान मोर्चा पदाधिकारियों ने संविलियन पर अपनी बातें रखी, साथ ही लाइव में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, बहुमत साबित करने 15 दिन का वक्त

 रामबिहारी गुप्ता ने कहा कि संविलियन शिक्षाकर्मियों का अधिकार है, जिसके लिए शिक्षाकर्मी विगत दो दशकों से संघर्षरत हैं। इस दौरान मैनपाट मोर्चा संचालक अर्चना बरवा ने कहा कि शिक्षाकर्मियों की खामोशी को सरकार कमतर न आंके, बल्कि संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन करे। वहीं बतौली ब्लॉक सह संचालक मनोज गुप्ता ने शासन से मांग की कि इस विकास यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शिक्षाकर्मियों की बहुप्रतीक्षित संविलियन की मांग को पूरा कर अपने सबका साथ सबका विकास के नारे को पूर्ण करें।

बता दें कि 26 मई को पूरे प्रदेश के 90 विधानसभाओं मे होने वाले ‘संविलियन संकल्प सभा’ की तैयारी के लिए आज मोर्चा के मैनपाट बतौली सीतापुर विकासखंडों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सीतापुर मे आयोजित की गयी थी। मनोज गुप्ता ब्लॉक सह संचालक आदि शिक्षाकर्मी उपस्थित रहकर अपने विचार रखे। शिक्षाकर्मियों के सेल्फी विथ कम्युनिटी मुहिम को सीतापुर की संगिनी समूह का भी साथ मिला।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में