शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम विजयाराजे सिंधिया के नाम पर रखा जाएगा
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम विजयाराजे सिंधिया के नाम पर रखा जाएगा
शिवपुरी (मप्र), 22 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में नव स्थापित सरकारी मेडिकल कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में मंगलवार को निर्णय लिया गया कि इस कॉलेज का नाम श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज रखा जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मेडिकल कॉलेज का नाम मेरी दादी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किया, वह सभी को पता है।’’
जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब उनके समर्थक और तत्कालीन कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम पर कॉलेज का नाम रखने का प्रस्ताव रखा था।
सूत्रों ने बताया कि लेकिन माधवराव की बहन और भाजपा की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया चाहती थीं कि कॉलेज का नाम उनकी मां विजयाराजे सिंधिया के नाम पर रखा जाए, इसलिए इस पर आगे कोई निर्णय नहीं हो सका। वहीं, भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती के अवसर पर कॉलेज का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा।
सूत्रों के अनुसार अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में होने के कारण कॉलेज का नाम भाजपा की दिवंगत नेता विजयाराजे के नाम पर रखने का फैसला सर्वसम्मति से किया गया है।
बाद में, एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज स्थापित करना उनका सपना था और सात साल पहले उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से कॉलेज को मंजूरी देने के लिए कहा था और आजाद ने इस परियोजना की घोषणा कर इसके लिए 195 करोड़ रुपये आवंटित किया था। उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी आश्वासन दिया था कि शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज बनेगा।
भाषा सं दिमो आशीष
आशीष

Facebook



