शिवरतन शर्मा बने बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक, भीमा मंडावी उपनेता
शिवरतन शर्मा बने बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक, भीमा मंडावी उपनेता
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल के पदाधिकारी चुन लिए गए हैं। शिवरतन शर्मा को भाजपा विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है, जबकि भीमा मंडावी उपनेता बनाए गए हैं। विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक हैं।
वहीं कृष्णमूर्ति बांधी और सौरभ सिंह विधायक दल के सचेतक बनाए गए हैं। महामंत्री के रुप में नारायण चंदेल को रखा गया है। मंत्रीद्वय के रुप में डमरुधर पुजारी और रंजना साहू हैं। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के रुप में रजनीश सिंह और बतौर स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा को रखा गया है।
यह भी पढ़ें : अमन सिंह को हाईकोर्ट से राहत, एसआईटी जांच पर रोक
बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा की बुरी तरह पराजय हुई थी और उसके सिर्फ 15 विधायक ही निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंच सके हैं। इन 15 में से 10 विधायकों को विधायक दल में पदाधिकारी के रुप में रखा गया है।

Facebook



