आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित : पुलिस

आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित : पुलिस

आरोपी से रिश्वत मांगने के आरोप में एसआई निलंबित : पुलिस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: November 19, 2020 3:56 pm IST

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 19 नवंबर (भाषा) आरोपी को बचाने के एवज में कथित रूप से रिश्वत मांगने का ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद बुलंदशहर जिले के एक पुलिस उपनिरीक्षक को पद से निलंबित कर दिया गया है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि अरनिया थाने के उपनिरीक्षक गंगा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज पहली नजर में एसआई सिंह की प्रतीत हो रही है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि ऑडियो क्लिप में एसआई एक आपराधिक मामले में आरोपी को क्लीन चिट देने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि एसआई सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में