मुंबई, नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को यहां राज्य विधानसभा को बताया कि कि लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर की कथित आत्महत्या की जांच एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) करेगी।
केंद्र शासित क्षेत्र दादरा एवं नगर हवेली से सात बार लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए डेलकर का शव 22 फरवरी को मुंबई के एक होटल में पाया गया था।
मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास पाई गई विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) के मालिक मनसुख हिरेन की रहस्यमय परिस्थितयों में मौत से जुड़े मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार करने की भाजपा की मांग के बीच गृह मंत्री का यह बयान आया।
हालांकि, डेलकर और हिरेन की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामलों का एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है, लेकिन मंगलवार को राज्य विधानसभा में दोनों ही मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ। इसके चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।
देशमुख ने विधानसभा में कहा कि डेलकर के सुसाइड नोट में केंद्र शासित क्षेत्र के प्रशासक प्रफुल्ल खेड़ा पटेल का जिक्र है, जो गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य (गुजरात) मंत्रिमंडल में शामिल रहे थे।
मंत्री ने कहा, ‘‘डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में कहा था कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और वह प्रफुल्ल पटेल के दबाव में हैं, जो दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक हैं।’’
देशमुख ने कहा कि डेलकर के सुसाइड नोट में यह जिक्र किया गया है कि उन्हें पटेल से यह धमकी मिल रही थी कि उनका सामाजिक जीवन खत्म हो जाएगा।
देशमुख ने कहा, ‘‘डेलकर की पत्नी और बेटे ने भी मुझे पत्र लिख कर यह चिंता प्रकट की है।’’
देशमुख ने कहा कि डेलकर ने यह भी कहा था कि वह मुंबई में अपनी जीवनलीला समाप्त कर रहे हैं क्योंकि उन्हें (महाराष्ट्र के) मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य सरकार पर विश्वास है।
मंत्री ने कहा ‘‘ इससे पहले, मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने नागपुर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उन्हें ऐसा लगा था कि उन्हें रायपुर में न्याय नहीं मिलेगा, जो भाजपा शासित राज्य में है।’’
इस पर भाजपा विधायकों ने शीघ्रता से उन्हें बताया कि यह अधिकारी छत्तीसगढ़ ये थे।
विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, ‘‘गृह मंत्री इस बात को लेकर खुश हैं कि लोग आत्महत्या करने के लिए महाराष्ट्र आ रहे हैं। वह (मंत्री) यह भी नहीं जानते हैं कि रायपुर, छत्तीसगढ़ में है ना कि मध्य प्रदेश में है।’’
देशमुख ने कहा कि उन्होंने यह भूल सुधार ली है।
हालांकि, फड़णवीस ने कहा, ‘‘क्या यह गर्व की बात है कि लोग आत्महत्या करने के लिए महाराष्ट्र आ रहे हैं।’’
भाषा
सुभाष उमा
उमा