मुंबई के धारावी में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई के धारावी में छह और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित धारावी की झुग्गियों में छह और लोगों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,830 हो गए।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी के 2,459 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस क्षेत्र में कोविड-19 के 101 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बीएमसी ने धारावी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या की जानकारी देना बंद कर दिया है।
भाषा शुभांशि उमा
उमा

Facebook



