मथुरा, 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बिना अनुमति गैरहाजिर रहने वाले मुख्य आरक्षी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन के मुख्य आरक्षी शरद कुमार तथा आरक्षीगण बृजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, अमोल सिंह, हिमांशु प्रताप सिंह व चालक रामेंद्र सिंह को अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया है।
पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
भाषा सं आशीष
आशीष