बरात में जीप की टक्‍कर से छह ग्रामीण घायल, गुस्‍साए लोगों ने पांच जीपों को किया क्षतिग्रस्त

बरात में जीप की टक्‍कर से छह ग्रामीण घायल, गुस्‍साए लोगों ने पांच जीपों को किया क्षतिग्रस्त

बरात में जीप की टक्‍कर से छह ग्रामीण घायल, गुस्‍साए लोगों ने पांच जीपों को किया क्षतिग्रस्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: December 28, 2020 7:53 am IST

बहराइच (उप्र) 28 दिसंबर (भाषा) जिले के थाना मोतीपुर अंतर्गत खैरी समैसा गांव में रविवार को बरात में शामिल एक टवेरा जीप ने छह लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बरात में आई पांच बोलेरो जीपों के शीशे तोड़ दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया, ”रविवार को गांव निवासी वहतू की दो बेटियों का निकाह था। निकाह स्थल पर जा रहे बराती नाच गा रहे थे। बरातियों को लेकर एक शेवरलेट टवेरा तथा पांच महिंद्रा बोलेरो जीपें चल रही थीं। इसी बीच अचानक टवेरा गाड़ी के चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए स्थानीय निवासी संदीप (16), संजय (25), सुमित (12), ज्ञान प्रकाश (15), भग्गन (50) व छैलू (40) को टक्कर मारकर घायल कर दिया।”

उन्‍होंने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर इलाज हेतु ज्ञान प्रकाश, संजय, सुमित व छैलू को बहराइच मेडिकल कालेज सह अस्पताल भेजा गया है।

 ⁠

एएसपी ने बताया कि घटना से गुस्साई भीड़ ने बारात में शामिल पांच बोलेरो गाड़ियों के शीशे तोड़कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। टवेरा जीप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। टवेरा का चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया था।

उन्‍होंने कहा कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया और पुलिस की मौजूदगी में दोनों निकाह कराए गए। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

भाषा सं आनन्‍द स्नेहा

स्नेहा

स्नेहा


लेखक के बारे में