सोमैया ने महापौर, मंत्री के खिलाफ शिकायत को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

सोमैया ने महापौर, मंत्री के खिलाफ शिकायत को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

सोमैया ने महापौर, मंत्री के खिलाफ शिकायत को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: September 30, 2020 9:34 am IST

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर और परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ अपनी शिकायतों को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है।

सोमैया ने शिवसेना नेताओं पेडणेकर और परब पर अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करने और सरकारी संपत्तियों को हड़पने का आरोप लगाया था। इन आरोपों को महापौर ने निराधार बताया है।

सोमैया ने इस संबंध में उपनगर बांद्रा के निर्मल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात की।

 ⁠

बैठक के बाद पूर्व सांसद ने दावा किया कि राज्यपाल ने शिकायत संबंधी विस्तृत जानकारी मांगी है और इसे मुख्य सचिव के पास भेजने का आश्वासन दिया है ।

पेडणेकर से जब इस बारे में संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार हैं और उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। जिन फ्लैट का जिक्र किया गया है, उनके मालिक अलग हैं। (एसआरए) भवन में मेरे नाम पर कोई दुकान या मकान पंजीकृत नहीं है।’’

पेडनेकर ने कहा कि झुग्गी बस्ती पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) ने लिखित में कहा है कि पेडनेकर परिवार के नाम किसी फ्लैट का पंजीकरण नहीं है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में