किसी ने जहर खाया, कोई फंदे पर झूला नहीं थम रही किसानों की खुदकुशी
किसी ने जहर खाया, कोई फंदे पर झूला नहीं थम रही किसानों की खुदकुशी
मध्यप्रदेश में किसानों की खुदकुशी के मामले नहीं रुक रहे हैं.. आज नरसिंहपुर के धमना गांव में एक किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.. किसान पर 4 लाख रुपए का कर्ज था…किसान का नाम लक्ष्मीप्रसाद लोधी था।
इससे पहले होशंगाबाद में सूदखोरों से परेशान होकर आत्मदाह करने वाले किसान ने भोपाल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया..किसान से सूदखोर ने फसल बेचने के बाद पैसे छीन लिए थे…वहीं कर्ज से परेशान होकर इंदौर में आज एक किसान ने जनसुनवाई में आत्मदाह की कोशिश की..किसान मुकेश पांचाल जमीन सीमांकन नहीं होने से परेशान है।

Facebook



